‘राम मंदिर, धारा 370 से मोदी ने मुसलमानों पर जुल्म ढाए, गर मुस्लिम भाई ठान लें..,’ AAP प्रत्याशी पर लगा भड़काऊ पर्चे बंटवाने का आरोप


दिल्ली विधानासभा चुनाव के लिए गुरूवार को प्रचार खत्म हो चुका है. अब 8 तारीख को मतदान होना है. वोटिंग की दहलीज पर खड़ी सियासी लड़ाई बंद होने का नाम नहीं ले रही है. हरि नगर से भाजपा प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने अपने खिलाफ खड़े आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लों (Rajkumari Dhillon) पर भड़काऊ पर्चे बांटने का आरोप लगया है.

शुक्रवार को तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, “आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी द्वारा इन बच्चो से हरी नगर मे विवादित पोस्टर बंटवाए जा रहे है. जिसको हमारे कार्यकर्तायों ने रँगे हाथो पकड़ा” . बग्गा ने एक और ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया जिसमे लड़के पर्चे बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
क्या लिखा है पर्चे में ?
पर्चे में लिखा है कि आने वाली 8 फरवरी बहुत ही महत्वपूर्ण है. नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद पिछले 6 साल में मुस्लिम भाइयों बहनों पर जो अत्याचार हुआ वो किसी से छुपा नहीं है. राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक और नागरिकता बिल से बार-बार नरेंद्र मोदी सरकार ने मुसलमानों को दूसरे जर्जे का नागरिक होने का अहसास दिलाया है. बाटला हाउस मूवी के नाम पर भी मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश रची गई. आप विधायक अमानतुल्लाह खान इस लड़ाई को बखूबी लड़ रहे हैं.

ये चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. ये चुनाव उन सभी सांप्रदायिक ताकतों को हराने का चुनाव है. नरेंद्र मोदी की मुस्लिम विरोधी नीतियों को हराने का चुनाव है. अगर मुस्लिम भाई ठान लें कि एक होकर वोट देना है तो कोई ताकत नहीं जो आम आदमी पार्टी को जीतने से रोक सकती हो. अब 8 तारीख वक्त आ गया है, इन सभी जुल्मों का जवाब देने का. शाहीन बाग में जो एक-एक रात आपने चार डिग्री ठंड में बिताई, संघर्ष किया, लड़ाई की उन सबका जवाब देने का. ब्रेकिंग ट्यूब इस पर्चे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

बता दें कि शनिवार 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है. इसके लिए गुरुवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे.

Comments