पंचकोसी ही नहीं, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग से भी बाहर दी जा रही मस्जिद के लिए जमीन.. योगी व मोदी सरकार के निर्णय से हर तरफ “जय श्री राम”
योगी सरकार व मोदी सरकार से बहुसंख्यक हिंदुओं ने जो आशा व उम्मीद लगाई थी अब उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करने की हर कोशिश हो रही है. अयोध्या के बहुसंख्यक हिन्दू समाज की मांग थी कि पवित्र 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बाहर ही हो वो मस्जिद जिजको अदालत ने अपने फैसले में वर्णित किया है. आखिरकार न सिर्फ अयोध्या जनपद की जनता व साधु संतों बल्कि पूरे देश व दुनिया के हिंदुओं की भावनाओ को मोदी सरकार ने समझा और मस्जिद के लिए भूमि तय की है जो पवित्र अयोध्या के पवित्र 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की परिधि से भी बाहर है..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट ‘श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ की घोषणा के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को बुधवार को पांच एकड़ जमीन आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की अधक्ष्यता में हुई मंत्रिमंडल बैठक का सार देते हुए कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है की सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को जो पांच एकड़ जमीन आवंटित की गई है वह अयोध्या मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर लखनऊ राज्यमार्ग पर सोहावल तहसील के गांव धन्नीपुर में स्थित है।
इस फैसले का स्वागत न केवल हिन्दू समाज बल्कि पूरा हिंदुस्तान कर रहा है। रामजन्म भूमि अयोध्या, राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के बीच चल रहे मुक़दमे की वजह से हमेशा विवादों में घिरा रहा है। हलाकि गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। इस बात को उच्चतम न्यायलय ने भी माना की अयोध्या भगवन श्री राम की जन्म भूमि होने के साथ-साथ हिन्दुओ के लिए बहुत ही जरुरी स्थान है।
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को तीन विकल्प दिए थे जिसमे से मंत्रीमंडल ने ग्राम धन्नीपुर पर सहमति जताई. मोदी सरकार और योगी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का हिन्दू समाज अभिनन्दन और स्वागत करता है। हिन्दुओ की भावनाओ को समझने के लिए एवं देश के बड़े वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के लिए सभी हिन्दू मौजूदा सरकार के सदैव कृतार्थ रहेंगे।
आपको बता दे की जिस स्थान पर ज़मीन आवंटित की गयी है वहां मुस्लिम आबादी की संख्या अच्छी-खासी है। साथ ही इलाके में एक और मस्जिद होने से मुस्लिम समुदाय को नमाज़ अदा करने में आसानी होगी।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य से जब उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने “जय श्री राम, हो गया काम” का नारा लगाकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। काफी लोगों का यह भी कहना है की इस फैसले से दोनों समुदाय में सौहार्द बना रहेगा।
Comments
Post a Comment